मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद क्लस्टर सुविधा इकाई की उत्पाद एवं निर्यात से संबंधित बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बनारस में पंजीकृत जी आई उत्पाद लाल पेडा, तिरंगी बर्फी, लाल भरवा मिर्च, बनारसी पान पत्ता, बनारसी लंगड़ा आम, आदम चीनी चावल इत्यादि के अधिकृत उपयोगकर्ता बनाए जाने के निर्देश दिए गए । जनपद के अन्य गुणवत्ता युक्त जी आई पंजीकरण योग्य उत्पाद की पहचान कर उन्हें पंजीकरण कर उन्हें आगे बढ़ाया जाए साथ ही आदम चीनी चावल के प्रमाणित बीज हेतु जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को लक्ष्य की पूर्ति न करने पर कड़ी फटकार लगाई गई तथा वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में उपस्थित पद्मश्री श्री रजनीकांत द्वारा अधिक से अधिक उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादकों को चिन्हित कर उन्हें अधिकृत उपयोगकर्ता बनाने हेतु अनुरोध किया गया। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, तथा श्री मनोज सिंह पैक हाउस बाबतपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया।








