
वाराणसी 95 बटालियन के मुख्यालय में 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस वर्ष के थीम *एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग* के उद्देश्य से 95 वहिनी सीआरपीएफ के जवानों के साथ करीब 250 से ज्यादा जवानों ने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा योग प्रोटोकॉल के तहत योग किया योग के माध्यम से आम जनमानस तक संदेश देना था लोग योग से जुड़े और स्वस्थ रहे कार्यक्रम के दौरान कानपुर के वरिष्ठ वयोवृद्ध योगाचार्य गौरी शंकर कोस्टा, एवं वाराणसी के प्रसिद्ध योगाचार्य प्रकाश नाथ योगेश्वर योगी द्वारा लोगों को ताड़ासन ध्रुवाआसन एवं भ्रामरी, अनुलोम विलोम, का फायदा लोगों को बताया गया इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है कार्यक्रम के प्रारंभ में कमांडेंट 95 बटालियन राजेश्वर बालापुरकर ने योगाचार्य गौरीशंकर कोस्टा को सम्मानित किया एवं प्रकाश नाथ योगेश्वर को विगत 13 वर्षों से सीआरपीएफ में योग का प्रशिक्षण देने के लिए उनका धन्यवाद दिया एवं उन्हें सम्मानित भी किया तथा साधक चंदन विश्वकर्मा, सुशीला को खबरिया चैनल प्रतिनिधि के रूप में अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा आम जनमानस को संदेश दिया कि सभी लोग योग करें ,योग से जुड़े, योग से ही स्वस्थ हो सकते हैं स्वस्थ्य समाज का निर्माण तभी हो सकता है। इस अवसर पर योगाचार्य प्रकाश नाथ योगेश्वर ने काल भैरव मंदिर परिवार की तरफ से अर्चना बालापुरकर, राजेश्वर बालापुरकर, राजेश कुमार
सुनीता आलोक कुमार
रिंकू , प्रदीप सिंह शेखावत अभिषेक कुमार सिंह
मांडवी सिंह , पंकज कुमार , प्रिंस सिंह , सुनील कुमार गुप्ता,परविंदर , विवेक चंद्र,प्रवीण सिंह आदि उपस्थित लोगो को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किए ।
वहां पर उपस्थित सभी योग साधकों को 95 बटालियन सीआरपीएफ की तरफ से योगा टी-शर्ट भी सप्रेम भेंट किया गया कार्यक्रम के अंत में आर एस बाला पुरकर द्वारा धन्यवाद किया गया।
आज के योगाभ्यास कार्यक्रम में 95 अर्चना बालापुरकर सुनीता देवी, द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह एवं आलोक कुमार, उप कमांडेंट प्रदीप सिंह शेखावत, सहायक कमांडेंट अभिषेक सिंह, पंकज कुमार निरीक्षक परविंदर प्रसाद, प्रिंस सिंह,अनिल कुमार यादव, विवेक चंद्र राय,वायोना राजपूत, प्रवीण सिंह एवं 95 बटालियन व के अधिकारी तथा जवानों के साथ काफी संख्या में आम जनमानस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।।।