यूपी की ‘दीवार’ के आगे बेबस दिखा बिहार* *वॉलीबॉल का महाकुंभ : यूपी ने बिहार को चटाई धूल, दिल्ली और चंडीगढ़ की भी धमाकेदार शुरुआत*


-उत्तर प्रदेश ने बिहार को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का विजयी किया आगाज*
*-दिल्ली ने पुडुचेरी और चंडीगढ़ ने लद्दाख को बुरी तरह हराकर पूरे अंक बटोरे*
*-महिला वर्ग में तेलंगाना की महिला टीम ने लद्दाख के खिलाफ मात्र 10 अंक गंवाकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत*
वाराणसी : धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी अब खेल के मैदान में अपनी चमक बिखेर रही है। सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार से 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2025 का शानदार आगाज हो गया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने किया । वहीं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया । काशी की धरती पर 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) ने पहले ही दिन खेल प्रेमियों को रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचा दिया। उद्घाटन के बाद जैसे ही कोर्ट पर खिलाड़ियों ने कदम रखे, पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। मेजबान उत्तर प्रदेश ने जहां अपने घरेलू दर्शकों को जीत का तोहफा दिया, वहीं दिल्ली और चंडीगढ़ ने भी अपने इरादे साफ कर दिए।
​दिन का मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच का मुकाबला रहा। यूपी के खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल दिखाते हुए बिहार के हर वार को विफल कर दिया। पहले सेट में बिहार ने कड़ी टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन यूपी के स्मैशर्स ने नेट पर ऐसी दीवार खड़ी की, जिसे पार करना मुश्किल हो गया। यूपी ने 25-19, 25-19, 25-22 के अंतर से यह मुकाबला अपने नाम किया।
*​दिल्ली और चंडीगढ़ का पावर-पैक प्रदर्शन*
​दिल्ली और पुडुचेरी के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली के सर्विस और अटैक का कोई जवाब नहीं था। दिल्ली ने 25-17, 25-21, 25-12 से जीत दर्ज की। वहीं, चंडीगढ़ की टीम ने लद्दाख के खिलाफ ट्रेनिंग मैच जैसा प्रदर्शन करते हुए 25-14, 25-08, 25-19 की आसान जीत हासिल की। मध्य प्रदेश और बिहार (दूसरे मैच) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जहाँ मध्य प्रदेश ने 3-2 के कड़े संघर्ष से बाजी मारी।
​महिला वर्ग में तेलंगाना ने रचा इतिहास
​महिला वर्ग में तेलंगाना और लद्दाख का मैच चर्चा का विषय रहा। तेलंगाना की खिलाड़ियों ने लद्दाख को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। सेट का स्कोर 25-02, 25-05, 25-03 रहा, जो उनकी तकनीकी श्रेष्ठता को दर्शाता है। झारखंड की महिलाओं ने भी जम्मू-कश्मीर को 3-0 से हराकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
*​आज के मैचों का परिणाम (एक नज़र में)*
मुकाबला (वर्ग) विजेता उपविजेता स्कोर
पुरुष उत्तर प्रदेश बिहार (3-0)25-19, 25-19, 25-22
पुरुष दिल्ली पुडुचेरी (3-0) 25-17, 25-21, 25-12
पुरुष चंडीगढ़ लद्दाख (3-0)25-14, 25-08, 25-19
महिला झारखंड जम्मू-कश्मीर (3-0) 25-18, 25-18, 25-19
महिला तेलंगाना लद्दाख (3-0) 25-02, 25-05, 25-03
*प्रतियोगिता पर एक नजर*
​कुल टीमें: 30 पुरुष टीमें और 28 महिला टीमें।
​सहभागिता: देशभर से आए 1000 से अधिक खिलाड़ी।
​अवधि: यह चैंपियनशिप 11 जनवरी 2026 तक चलेगी।
5 जनवरी (सोमवार) – दूसरा दिन
​पुरुष वर्ग :
​छत्तीसगढ़ बनाम चंडीगढ़ (सुबह 09:00, कोर्ट 1)
​असम बनाम पुडुचेरी (सुबह 09:00, कोर्ट 3)
​लद्दाख बनाम दिल्ली (सुबह 10:30, कोर्ट 1)
​केरल बनाम दमन दीव (सुबह 10:30, कोर्ट 1)
​पश्चिम बंगाल बनाम हिमाचल प्रदेश (दोपहर 12:00, कोर्ट 3)
​नागालैंड बनाम जम्मू-कश्मीर (दोपहर 12:00, कोर्ट 1)
​महाराष्ट्र बनाम मणिपुर (दोपहर 01:30, कोर्ट 3)
​गुजरात बनाम मध्य प्रदेश (दोपहर 01:30, कोर्ट 1)
​उत्तर प्रदेश बनाम तेलंगाना (दोपहर 03:00, कोर्ट 3)
​ओडिशा बनाम बिहार (दोपहर 03:00, कोर्ट 3)
​पंजाब बनाम सर्विसेज (शाम 04:30, कोर्ट 1)
​रेलवे बनाम तमिलनाडु (शाम 04:30, कोर्ट 1)
​झारखंड बनाम कर्नाटक (शाम 06:00, कोर्ट 1)
​लद्दाख बनाम असम (शाम 07:30, कोर्ट 1)
​पुडुचेरी बनाम छत्तीसगढ़ (शाम 04:30, कोर्ट 3)
​दिल्ली बनाम चंडीगढ़ (शाम 06:00, कोर्ट 3)
​महिला वर्ग :
​मध्य प्रदेश बनाम लद्दाख (सुबह 09:00, कोर्ट 2)
​बिहार बनाम दिल्ली (सुबह 09:00, कोर्ट 4)
​नागालैंड बनाम पुडुचेरी (सुबह 10:30, कोर्ट 2)
​उत्तराखंड बनाम गुजरात (सुबह 10:30, कोर्ट 4)
​मणिपुर बनाम आंध्र प्रदेश (दोपहर 12:00, कोर्ट 2)
​उत्तर प्रदेश बनाम असम (दोपहर 12:00, कोर्ट 4)
​महाराष्ट्र बनाम झारखंड (दोपहर 01:30, कोर्ट 2)
​जम्मू-कश्मीर बनाम तमिलनाडु (दोपहर 01:30, कोर्ट 4)
​राजस्थान बनाम हरियाणा (दोपहर 03:00, कोर्ट 2)
​मध्य प्रदेश बनाम तेलंगाना (दोपहर 03:00, कोर्ट 4)
​पश्चिम बंगाल बनाम चंडीगढ़ (शाम 04:30, कोर्ट 2)
​दिल्ली बनाम लद्दाख (शाम 04:30, कोर्ट 4)
​रेलवे बनाम ओडिशा (शाम 06:00, कोर्ट 2)
—————————————–
*दूसरे दिन कुल 30 से अधिक लीग मैच*
​ टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को कुल 30 से अधिक लीग मैच खेले जाएंगे। सबकी निगाहें भारतीय रेलवे और केरल जैसी दिग्गज टीमों पर होंगी, जो कल अपना पहला मुकाबला खेलेंगी। सुबह 8 बजे से सिगरा स्टेडियम के चारों कोर्ट्स पर एक साथ मुकाबलों की शुरुआत होगी।

  • Related Posts

    कोर्ट ने नाबालिग महिला पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों पर दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा समाप्त कर दिया गया है.

    कोर्ट ने नाबालिग महिला पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों पर दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा समाप्त कर…

    Read more

    *मानव अकादेमी द्वारा आयोजित कराते बेल्ट परीक्षा में 213 खिलाड़ी हुए पास

    वाराणसी मानव अकादेमी ऑफ मार्शल आर्ट्स द्वारा ३ अप्रैल को लहरतारा स्थित कृष्ण मोहिनी विद्या मंदिर स्कूल में कराते बेल्ट की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें वाराणसी के 256 कराते…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    ताजा खबरें

    लोहता थाने के सामने उग्र प्रदर्शन, कोरौता ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के विरोध में चक्का जाम वाराणसी।

    • By admin
    • January 4, 2026
    • 4 views
    लोहता थाने के सामने उग्र प्रदर्शन, कोरौता ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के विरोध में चक्का जाम वाराणसी।

    यूपी की ‘दीवार’ के आगे बेबस दिखा बिहार* *वॉलीबॉल का महाकुंभ : यूपी ने बिहार को चटाई धूल, दिल्ली और चंडीगढ़ की भी धमाकेदार शुरुआत*

    • By admin
    • January 4, 2026
    • 7 views
    यूपी की ‘दीवार’ के आगे बेबस दिखा बिहार* *वॉलीबॉल का महाकुंभ :  यूपी ने बिहार को चटाई धूल, दिल्ली और चंडीगढ़ की भी धमाकेदार शुरुआत*

    सांदेसरा बंधुओं का करीब 60 हजार करोड़ कर्ज मात्र 5 हजार करोड़ में निपटा; आर्थिक भगोड़ों के लिए ‘सेटलमेंट’ के रास्ते खोल सकता है सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश!

    • By admin
    • December 27, 2025
    • 5 views
    सांदेसरा बंधुओं का करीब 60 हजार करोड़ कर्ज मात्र 5 हजार करोड़ में निपटा; आर्थिक भगोड़ों के लिए ‘सेटलमेंट’ के रास्ते खोल सकता है सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश!

    प्रधानमंत्री मोदी से यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी की आत्मीय भेंट, विकास और 2027 की रणनीति पर हुई अहम चर्चा

    • By admin
    • December 26, 2025
    • 8 views
    प्रधानमंत्री मोदी से यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी की आत्मीय भेंट, विकास और 2027 की रणनीति पर हुई अहम चर्चा

    उत्तर प्रदेश में शिमला मनाली से भी ज्यादा ठंड, शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी

    • By admin
    • December 26, 2025
    • 5 views
    उत्तर प्रदेश में शिमला मनाली से भी ज्यादा ठंड, शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी

    उत्तर प्रदेशगाजीपुर में सुखबीर एग्रो पर इनकम टैक्स का बड़ा छापा, कई राज्यों में एक साथ कार्रवाई फतेहउल्लाहपुर स्थित फैक्ट्री में आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेजों और रिकॉर्ड की गहन जांच की, कंपनी प्रबंधन की चुप्पी

    • By admin
    • December 25, 2025
    • 6 views
    उत्तर प्रदेशगाजीपुर में सुखबीर एग्रो पर इनकम टैक्स का बड़ा छापा, कई राज्यों में एक साथ कार्रवाई फतेहउल्लाहपुर स्थित फैक्ट्री में आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेजों और रिकॉर्ड की गहन जांच की, कंपनी प्रबंधन की चुप्पी