मुख्य विकास अधिकारी महोदय, वाराणसी की अध्यक्षता में जिला आयुष सोसाइटी वाराणसी की बैठक की गयी, बैठक में आयुष मिशन के बजट को नियमानुसार व्यय करने के निर्देश दिये गये। गर्भवती महिलाओं को आयुष औषधियां उपलब्ध कराने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय स्थापित कर वितरण करने के निर्देश दिये गये।
निःशुल्क व पंचायत भवन में संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालयों को निकटतम पी०एच०सी० सी०एच०सी० में स्थानान्तरित करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये गये। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, वाराणसी को प्रत्येक दिवस 01 चिकित्सालय का निरीक्षण किये जाने का निर्देश दिया गया। रौनाखुर्द व आयर के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पानी की व्यवस्था हेतु जलमिशन के अधिशासी अभियन्ता से समन्वय स्थापित कर पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिन चिकित्सालयों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, उन चिकित्सालयों पर सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। राजकीय आयुर्वेद कालेज, चौकाघाट वाराणसी के प्राधानाचार्य को जनपद में संचालित चिकित्सालयों का निरीक्षण अपने अधीनस्थ प्रवक्ताओं से कराने के निर्देश दिये गये। जिन चिकित्सालयों पर शैयया उपलब्ध है, उन्हें अंतरंग मरीजों को देसाने के निर्देश दिये गये। हेल्थ वेलनेस सेन्टटों में आई०ई०सी० मद से व्यय कर चिकित्सालयों के सुन्दरीकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। हेल्थ वेलनेस सेन्टरों में लगे सी०सी०टी०बी० कैमरों की मॉनिटरिंग अपने कार्यालय से करने के निर्देश दिये गये। जिला कार्यकम अधिकारी को सैम बच्चों के स्वर्णप्राशन पुनः कराये जाने के निर्देश दिये गये। अपना घर आश्रम सामनेघाट में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय तथा जिला होम्योपैथ चिकित्साधिकारी वाराणसी को कैम्प लगाये जाने का निर्देश दिया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, वाराणसी को सेबद्दल जेल वाराणसी में कैम्प आयोजित किये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी सदस्य उपस्थित रहे।








