वाराणसी नगर निगम द्वारा शिवाला, रत्नाकर पार्क के सामने, गोदौलिया से मैदागिन, हरतीरथ में गली किनारे, मंडुआडीह चौराहे से ओवरब्रिज तक, भोगाबीर लंका, गंगानगर कॉलोनी, चौकाघाट से आंध्रा पुल तक, लहरतारा, स्मार्ट सिटी पाथवे (सेंट्रल जेल) पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया तथा 10,400 रुपये का अतिक्रमण जुर्माना वसूला गया। साथ ही मंडुआडीह थाना क्षेत्र में प्लास्टिक स्टोर पर छापा मारकर 4 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर 5000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।








