आज दिनांक 03/07/2024 को (137 CEFT 39 गोरखा “गंगा टास्क फोर्स “) के कनिष्ट अधिकारी , सहयोगी दल, व ग्रीन पीस नेचर फॉन्डेशन, के अध्यक्ष मो आरिफ़ सिद्धिकी, और संपादक राजेश कुशवाह, के साथ मिलकर वन मोहत्सव के अवसर, वृक्ष रोपण अभियान चलाया गया! “137 CEFT 39 गोरखा गंगा टास्क फोर्स,” के कनिष्ट अधिकारी ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जुलाई माह के पहले सप्ताह में ‘वन महोत्सव’ मनाया जाता है। वन महोत्सव का अर्थ है वृक्षों का महाउत्सव यानी पेड़ों का त्योहार, जो प्राकृतिक परिवेश तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता अभिव्यक्त करने वाला एक आंदोलन है! उन्होंने ये भी बताया की वन महोत्सव एक ऐसा त्यौहार है जिसकी शुरुआत 1950 के दशक में तत्कालीन और पहले केंद्रीय कृषि मंत्री श्री के. एम. मुंशी ने नागरिकों में पर्यावरण संबंधी जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने और वनों की कटाई से निपटने के लिए की थी। “गंगा टास्क फोर्स”के कनिष्ट अधिकारी ने ये भी बताया कि पेड़ों के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को पर्यावरण संरक्षण प्रयासों में अधिक सक्रिय होने के लिए प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। अधिक पेड़ लगाकर, हम जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने, पर्यावरण की रक्षा करने और मानव कल्याण को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। इस वृक्ष रोपण अभियान में सूबेदार फूल चंद खेदड़, हवलदार सोमपाल हवलदार, महेश पाल, सिपाही भीम सिंह व अन्य जवान भी शामिल रहे!
137 गंगा टास्क फोर्स के कनिष्ट अधिकारी डालिम्स सनबीम चौबेपुर वाराणसी पब्लिक स्कूल अगुवाई मीडिया से अभिजीत तिवारी के सहयोग द्वारा वन महोत्सव के मौके पर वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान जागरूकता अभियान चलाया !
गंगा टास्क फोर्स के कनिष्ट अधिकारी ने बच्चो के सहयोग द्वारा वृक्षारोपण किया! व बताया कि वन महोत्सव, भारत में सालाना मनाया जाने वाला एक वृक्षारोपण उत्सव है. इस दौरान…
Read more