वाराणसी ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 650 मीटर लंबा दाल मंडी सड़क को चौड़ा करके 17.5 मीटर किया जा रहा है, सड़क चौड़ीकरण के कारण लगभग 1000 दुकाने टूट जाने के कारण 5000 परिवार के साथ अप्रत्यक्ष में लगभग 100000 (एक लाख) लोग रोजगार से प्रभावित होंगे। कारण दाल मंडी पूर्वांचल का मंडी है।

बहादुर आदमी पार्टी पगड़ी देकर किराये पर खोलने वाले दुकानदारों के लिए भी मुआवजा कि मांग करती है और इस योजना में बनाये गए दुकान को इन्हे वरीयता क्रम में देने कि मांग करती है।
ज्ञात हो कि दाल मंडी पासमंदा मुसलमानो का मंडी है, पासमंदा मुसलमानो के उत्थान हेतु भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ज्ञात हो कि बहादुर आदमी पार्टी के राजेंद्र गांधी के द्वारा गुजरात के विकास के नक्शे कदम पर बनाये गए प्रस्तावित नव निर्माण योजना का नाम वाराणसी के सांसद मोदी मॉडल रखा गया है
ज्ञात हो कि दाल मंडी सड़क चौड़ीकरण में सांसद मोदी मॉडल नवनिर्माण करने पर सड़क चौड़ीकरण का रास्ता सरल हो जाएगा 3000 दुकान और गोदाम उजाड़े गए लोगों को मिल जाएगा तृतीय और चतुर्थ तल पर आवासीय (फ्लैट) भी उपलब्ध होंगे।
1. उत्तर प्रदेश सरकार उपरोक्त दुकाने अपने खर्चे से दें।
2. सरकार चाहे तो (P.P.P) पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर उजाड़े गए लोगों को दुकान – गोदाम, आवास उपलब्ध करा सकती हैं।






