
वाराणसी। मंडलीय अस्पताल के गेट नंबर चार के पास अचानक एक पागल कुत्ते ने कबीरचौरा, पियरी और बेनियाबाग इलाके में 18 राहगीरों पर हमला कर उन्हें काट लिया। सभी जख्मी अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार के लिए पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगवाने के लिए भेजा गया। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। जहां लंबी कतारें लग गईं।
अस्पताल प्रशासन पर अचानक बढ़े मरीजों का दबाव बढ़ गया और कई लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
कुछ जगहों पर लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया और कुत्ते को पकड़ने की मांग की।
स्थानीय निवासी ने बताया,”सुबह-सुबह मोहल्ले में अचानक कुत्ते ने दौड़ा लिया और कई बच्चों को काट लिया। हम लोग डर गए हैं और बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे।”
चिकित्सकों की सलाह:
यदि किसी को कुत्ता काटे तो तुरंत साबुन से घाव को धोएं और बिना देर किए एआरवी टीका लगवाएं।
रैबीज़ एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन समय पर इलाज से बचाव संभव है।
नगर निगम की ओर से आश्वासन दिया गया है कि आवारा कुत्तों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है और जल्द ही कुत्ते को पकड़ लिया जाएगा।