
हीट वेबबके दृष्टिगत समस्त तैयारियां रहें मुकम्मल – जिलाधिकारी
आमजन और पर्यटकों के दृष्टिगत जगह जगह पर छाया और पेयजल का रहे प्रबन्ध – सत्येन्द्र कुमार
पशुओं पक्षियों के दॄष्टिगत सभी पोखर और तालाबों को भर लिए जायँ – जिलाधिकारी
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आपदा, बाढ़ राहत, गर्मी एवं लू से बचाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी से बचाव के दृष्टिगत जनपद में सभी तैयारियां सुनिश्चित रहें। भीड़भाड़ वाली जगहोँ, मंदिरों आदि पर जगह जगह पर्याप्त छाया और पेयजल का प्रबंध सुनिश्चित किया जाय। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कही भी पेयजल की समस्या न रहे। उन्होंने सभी खराब हैंडपम्पों के तत्काल रिबोर करा लिए जाने के निर्देश दिए। किसी भी ग्राम पंचायत में हैंडपम्प खराब होने से पेयजल समस्या आती है तो संबंधित ग्राम सचिव की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।समस्त गोशालाओं में पर्याप्त छाया तथा चारा पानी के साथ ही लू से बचाव हेतु ग्रीन नेट लगवा लिया जाय। उन्होंने पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में हरे चारे की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नामित अधिकारियों को समस्त गोशालाओं का अगले दो दिन निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं सम्बन्धी रिपोर्ट मय फोटॉग्राफ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के समसर पर्यटक स्थलों, कार्यालयों, विद्यालयों आदि प्रमुख स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आगामी बारिश के मौसम में बाढ़ के दृष्टिगत आवश्यक सामग्रियों के टेंडर सहित अन्य समस्त तैयारियां पहले से ही सुनिश्चित कर लिए जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी वि/ रा बंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, उपजिलाधिकारी गण, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सिंचाइ विभाग, विद्युत नगर निगम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।