“विश्व अस्थमा दिवस” के उपलक्ष पर ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अस्सी वाराणसी द्वारा दिनांक 6 मई 2025 (दिन मंगलवार) को प्रातः 6 बजे से एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस जन जागरूकता रैली में अस्थमा, एलर्जी एवं श्वांस सम्बंधित बीमारियों से लोगों को जागरूक किया जायेगा।
इस जन जागरूकता रैली का उद्देश्य हैं कि लोग अस्थमा / दमा जैसी बीमारी से अवगत हो तथा समाज में फैले इसके भयावकता का सही रूप से आंकलन करें।
दिनांक: 6 मई 2025 (दिन मंगलवार) स्थानः ब्रेथ ईजी अस्पताल, अस्सी वाराणसी समयः प्रातः 6:30 बजे








