

वह पहले साइकिल से गांव-गांव कुल्फी और आइसक्रीम बेचते थे फिर गांव के कुछ लोगों ने उनको एक मोटरसाइकिल वाली गाड़ी दे दिया है जिस पर वह गांव-गांव घूम कर आइसक्रीम और कुल्फी बेचते हैं
पाकिस्तान के संसद में दो सीट हिंदुओं के लिए रहती है पाकिस्तान में हिंदुओं को वोट देने का अधिकार नहीं है तो यह बखर सीट से और एक बार लोहिया सीट से सांसद नॉमिनेट हुए थे यानी यह पाकिस्तान में दो बार सांसद थे

1988 में बेनजीर भुट्टो को प्रधानमंत्री बनने के लिए एक वोट कम पड़ रहा था उसे वक्त बेनजीर भुट्टो डबाया राम से मिली और डबाया राम ने बेनजीर भुट्टो के पक्ष में मतदान किया और संसद में बेनजीर भुट्टो विश्वास मत हासिल करके प्रधानमंत्री बनी थी

बाद में डबाया राम के ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जाने लगा यहां तक की पाकिस्तान संसद की वेबसाइट पर 1988 के लिस्ट में 40 में नंबर पर आप देखेंगे तो उनके नाम को बदलकर अल्लाह डबाया लिख दिया गया है और रिलिजन के आगे मुस्लिम लिखा हुआ है
फिर उनके एक रिश्तेदार की लड़की को मुस्लिम जबरन किडनैप करके ले गए उसे मुस्लिम बनाकर निकाह कर लिया मगर पुलिस ने कोर्ट ने उनकी कुछ नहीं सुनी

फिर यह अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वीजा लिए और अपने परिवार के साथ भारत आकर शरणार्थी बन गए

अभी भी इनके रिश्तेदारों के 40 लोग पाकिस्तान में है जो वहां बड़ी ही दयनीय हालत में है
यहां भारत में जो दलित मुस्लिम भाई-भाई का नारा लगाते हैं उनकी आंखें न जाने कब खुलेंगे










