
श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन के अंतर्गत, धाम परिसर में विराजमान भारत माता, पूज्य माता अहिल्या बाई होल्कर जी एवं आदरणीय आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमाओं पर रजत सुशोभित छत्र की प्रतिष्ठापना की गई।
यह निर्णय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा तीव्रता से बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए लिया गया, ताकि प्रतिमाओं को प्रत्यक्ष सूर्यप्रकाश एवं ऊष्मा से संरक्षित किया जा सके और साथ ही श्रद्धालुओं को एक सौंदर्यपूर्ण एवं दिव्य अनुभूति भी प्राप्त हो।
इस शुभ अवसर पर विधिवत पूजन अर्चन मंदिर के डिप्टी कलेक्टर द्वारा संपन्न किया गया । माता अहिल्या बाई होल्कर जी, जिन्होंने काशी के पुनर्निर्माण और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सेवा में अतुलनीय योगदान दिया, उनकी प्रतिमा के ऊपर रजत छत्र की स्थापना, उनके ऐतिहासिक योगदान के प्रति एक श्रद्धांजलि है।
*।।श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम।। *