नकल विहीन, शुचिता पूर्ण परीक्षा करने के लिए सघन तलाशी*
*45 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ा*–

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में
आज से अयोजित होने वाली सत्र 2024-2028 चार वर्षीष (आठ सेमेस्टर) शास्त्री प्रथम सेमेस्टर संस्थागत / व्यक्तिगत के 503 छात्रों तथा सत्र 2022-2025 तीन वर्षीय (छः सेमेस्टर) शास्त्री के पंचम सेमेस्टर के संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व, बैक / श्रेणी सुधार / एक विषयक के 384 छात्रों की परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर स्थित परीक्षा केन्द्र परीक्षा भवन में संचालित हुई।जिसके सहायक केन्द्र प्रमुख डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आज दूसरे दिन की परीक्षा परिसर स्थित परीक्षा भवन में प्रातः 08:00 बजे से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक प्रारम्भ हुई ।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आज की परीक्षा परिसर स्थित परीक्षा भवन में सम्पन्न हुई जिसमें 45 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ा।

डॉ यादव ने बताया कि उक्त परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व परीक्षा में उड़ाकादल के रूप में विनयाधिकारी मंडल ने नकल रोकने के लिए सघन तलाशी लिया।आज की परीक्षा शान्तिपूर्ण संपन्न हुई।







