श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाते हुए हाल ही में स्थापित एंटी-ड्रोन प्रणाली ने संध्या लगभग 6:00 बजे प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर रहे

एक ड्रोन का सफलतापूर्वक पता लगाकर उसकी नेविगेशन प्रणाली को बाधित किया और हस्तक्षेप करते हुए उसे निष्क्रिय कर गिरा दिया।

घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक, थाना चौक द्वारा ड्रोन को जब्त कर थाने में सुरक्षित रूप से जमा कराया गया है। मामले की जांच प्रचलित है तथा यह पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन का संचालन किसके द्वारा किया गया।

जो भी व्यक्ति इस अवैधानिक कृत्य में संलिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।








