वाराणसी। वैसे तो शहरी क्षेत्रों में खुद को रहने की समस्या आन पड़ती है पर जब कोई अपने जीवन भर की थाती इकट्ठा कर एक आशियाना बनवाता है तो उसको सकून मिलता है ऐसे में कोई ऐसा पड़ोसी मिल जाए जिसकी वजह से वहा रहना ही नारकीय जीवन में तब्दील हो जाए तब इस दशा में व्यक्ति जाए तो जाए कहा।पुलिस से भी शिकायत का असर न पड़े तो व्यक्ति करे तो क्या करें ? कुछ ऐसी ही स्थिति मंडुआडीह इलाके के लक्ष्मी नगर कालोनी निवासी एक महिला की व्यथा है की उसके पड़ोस में रहने वाले पशु पालक ने तबेला खोलकर आस पड़ोस के लोगो का रहना दुश्वार कर रखा है।
मंडुआडीह भूलनपुर की निवासी महिला रंभा राय का आरोप है की उनके मकान से सटे निवासी जिसने शौकिया गौ पालन न करके व्यवसायिक तौर पर दर्जनों दुधारू गाय पाल रखा है जिनसे निकला मलमूत्र घरों के आसपास ही नही बल्कि पड़ोस के घरों में भी घुसने लगा है।इससे परेशान महिला ने मंडुआडीह पुलिस से इस बात की शिकायत लिखित और मौखिक रूप के अलावा आन लाइन दर्ज करवाई है।पर मंडुआडीह पुलिस मामले की पूरी जानकारी होते हुए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाना मुनासिब नहीं समझा न ही कोई कार्यवाही ही की।काफी समय बीतने के उपरांत महिला अब थक हार कर भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
अज्ञात बाइक सवार हौसला बुलंद असलहाधारी बदमाशों ने गोली मारकर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की निर्मम हत्या कर दी।
भदोही जनपद से इस समय की बड़ी और सनसनी खेज खबर हम आपको दिखा रहे हैं। जहां दो इस बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार…
Read more