संदीप गुप्ता कि रिपोर्ट
दिनांक, 30/07/2024 यूपी के वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र सेवापुरी भिटकुरी सिल्वर ग्रो पब्लिक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई ग्रामीणों के मदद से बस का सीशा तोड़ कर बच्चो को सुरक्षित निकाला गया जिसमे लगभग 30 से 40 बच्चे होने का अनुमान है प्राप्त जानकारी अनुसार सारे बच्चे सुरक्षित है कुछ बच्चों को चोटे आई है जिनका इलाज नजदीकि अस्पताल में किया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल करके जेसीबी के मदद से बस को सीधा किया गया








