
वाराणसी आवेदक राजकुमार पुत्र संतोष कुमार गोंड निवासी रामपुर थाना रामनगर कमि० वाराणसी द्वारा दिनाक 14.05.2025 को थाना साइबर क्राइम कमि) वाराणसी पर सूचना दिया गया कि उनके व उनके साथियों के साथ बीएसजी नामक फर्जी क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से कुल करीब 16.5 करोड रूपये का साइबर फ्राड कर लिया गया है जिसपर थाना साइबर क्राइम कमि) वाराणसी पर 08 अभियुक्तगण के विरूद्ध म० अ०सं० 48/2024 धारा 406, 420, 120बी भादवि व 66डी आई०टी० एक्ट पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक राजकिशोर पाण्डेय द्वारा की जा रही है।
उक्त प्रकरण के दृष्टिगत मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी एवं सरवणन टी पुलिस उपायुक्त अपराध कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में तथा श्रुति श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्ररेट वाराणसी व विजय प्रताप सिंह सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में 03 टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग सोनभद्र उ०प्र०, जनपद लखनऊ व मुजफ्फरनगर के अलग- अलग स्थानों पर अलग-अलग पतारसी सुरागरसी किया गया और काफी प्रयास के बाद उपरोक्त गैंग के सरगना सहित 03 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 05 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद पेनड्राइव, 02 अदद लैपटाप, व 98000/- रूपया नकद बरामद किया गया है।उनके कब्जे से मोबाइल, लैपटाप, नकदी आदि बरामद।
अपराध करने का तरीका-
साइबर अपराधियों द्वारा busdglobal.com, www.mbsgworld.com नामक फर्जी वेबसाइट बनवाकर उससे सम्बन्धित फर्जी क्रिप्टो करेंसी टोकन BSG नाम से बनवाया गया तथा उस क्वाइन को बेन्डेक्स एक्सचेन्ज पर लिस्ट कराकर मल्टी लेवल मार्केटिंग MLM के तौर तरीके के आधार पर आम जनमानस का पैसा इसमे इन्वेस्ट कराया गया। प्रारम्भ में सभी इन्वेस्टर्स को अत्यधिक मात्रा में Bonus/Profit देकर अपने झांसे में फंसाया गया तथा जब काफी मात्रा मे पैसा इन्वेस्ट हो गया तो इन अपराधियों द्वारा अपनी क्वाइन को एक्सचेन्ज से D-List कर दिया गया तथा यह लोग सभी का पैसा लेकर फरार हो गये।
पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. शुभम उर्फ विशाल मौर्या पुत्र रामचरन मौर्या निवासी मछरहट्टा वार्ड रामनगर वाराणसी मूलपता ग्राम मझियार थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर
मो0नं0 9120086575 उम्र करीब 21 वर्ष।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. राजकुमार मौर्या पुत्र लतुरी सिंह निवासी बुद्ध विहार कालोनी निकट गुडडो लान के पास थाना सिविल लाइन्स जनपद बदायू उम्र 28 वर्ष।
2. अर्जुन शर्मा पुत्र पुत्तीलाल निवासी उनवन थाना सफीपुर उन्नाव उम्र करीब 34 वर्ष।
3. दानिश खान पुत्र मो० नौशाद खान निवासी 14/480 गोला घाट थाना रामनगर वाराणसी उ0प्र0 उम्र करीब 24 वर्ष।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 48/2024 घारा 406, 420, 120बी, 409, 411 भादवि व 66डी आई०टी० थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट वाराणसी उ०प्र०।
2. मु.अ.सं0 477/2024 धारा 328, 376, 506, 120बी भादवि थाना चन्दौसी जिला सम्भला (राजकुमार मौर्या)
बरामदगी का विवरण-
1- आई. फोन/ एड्राइड मोबाइल -05 अदद (कीमत लगभग 04 लाख) ।
2- लेपटाप/आई पैड -02 अदद (कीमत लगभग 1.5 लाख)
3- Pen drive-01 अदद ।
4- मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित नगद धनराशि 98,000/- रूपये
गिरफ्तारी/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
पुलिस टीम -1
प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा,का. मनीष कुमार सिंह, का जितेन्द्र मौर्य,का० अंकित कुमार प्रजापति,निरीक्षक विजय नारायण मिश्र निरीक्षक राजकिशोर पाण्डेय ,निरीक्षक विजय कुमार यादव,निरीक्षक दीनानाथ यादव,निरीक्षक विपिन कुमार
का० जतिन कुमार,का0त्रिलोकी कुमार,का. विश्वजीत राय
का. रविन्द्र यादव उ0नि0 राकेश सिहउ0नि0 संजीव कनौजिया
म०का० प्रीति सिंह ,म0का0अंकिता सिंह,उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार
म0का0 संगीता देवी,उ0नि० आलोक रंजन सिंह,आचा० विजय कुमार,एस.एस. आई श्याम लाल गुप्ता,हे.का. रजनीकान्त
हे.का. गौतम कुमार,हे. का. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय,का. चन्द्रशेखर यादव,का. पृथ्वी राज सिंह