
वाराणसी पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 0172/2025 धारा 64 बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना- सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त शुभम कुमार पुत्र कैलाश नाथ, निवासी एल0आई0सी0 गली, मण्डुवाडीह, थाना मण्डुवाडीह, वाराणसी उम्र 22 वर्ष को जयप्रकाशनगर पुलिया के पास थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी से दिनांक 22.05.25 गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सम्बन्धित अभियोगः-मु0अ0सं0 0172/2025 धारा 64 बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना- सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र- शुभम कुमार पुत्र कैलाश नाथ, निवासी एल0आई0सी0 गली, मण्डुवाडीह, थाना मण्डुवाडीह, वाराणसी उम्र 22 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण- 01 अदद मोबाइल फोन रेडमी-12 5G, IMEI No- 864985061187867, 864985061187875
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
व0उ0नि0 इन्द्रकान्त मिश्र, थाना सिगरा वाराणसी कमिश्नरेट वाराणसी ।
उ0नि0 रोहित तिवारी, चौकी प्रभारी नगर निगम, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
म0उ0नि0 प्रीती कुमारी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
कां0 पंकज कुमार यादव, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
कां0 जयप्रकाश थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।