
वाराणसी मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक का आयोजन 24 जून को वाराणसी में होगा
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रतिभाग करेंगे
क्षेत्रीय परिषद की बैठक के होस्ट की भूमिका में उत्तर प्रदेश होगा
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ही इतनी बड़ी बैठक के लिए काशी का चयन किया गया है
नीति आयोग तथा अंतर्राज्यीय परिषद भी बैठक में प्रतिभाग करेगी
वाराणसी। मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक का आयोजन 24 जून को वाराणसी में होगा। प्रस्तावित बैठक की तैयारियों के संबंध में कमिश्नरी सभागार में अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में चार राज्यों जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री / स्टेट हेड के साथ संबंधित अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्रालय द्वारा की जायेगी। बैठक में नीति आयोग के साथ ही अंतर्राज्यीय परिषद भी प्रतिभाग करेगी। उत्तर प्रदेश इस बार होस्ट की भूमिका में होगा। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार ही इसका आयोजन काशी में होना सुनिश्चित हुआ है।
मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उक्त के संबंध में अपनी तैयारियों करने को निर्देशित किया जिसके क्रम में लोकनिर्माण विभाग को सभी सड़कों को दुरुस्त करने, विद्युत विभाग को जर्जर पोल शिफ्टिंग, लटकते तारों को सही करना, नगर निगम को सफाई, कूड़ा उठान, चौराहों की लाइटिंग तथा कहीं भी सीवरेज ओवरफ्लो न हो इसको सुनिश्चित करने तथा लोकनिर्माण विभाग के साथ मिलकर सड़क के क्षतिग्रस्त प्लेटफॉर्म दुरुस्त करने, विकास प्राधिकरण को फसाड लाइटिंग, चौराहों की पेंटिंग, लाइटिंग, जलनिगम को कहीं नयी खुदाई नहीं करने, मंदिर जाने के मार्ग को दुरुस्त करने, खाद्य सुरक्षा को खानों की गुणवत्ता तथा हाइजीन मेनटेन करने के साथ ही पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने, लाइजन ऑफिसर नियुक्त करने, सीएमओ को किसी भी आपात स्थिति हेतु चाक-चौबंद रहने, अग्निशमन विभाग को फायर चेक, पर्यटन को टूरिस्ट गाइड, घाट देखने हेतु क्रूज़ का आयोजन तथा एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर अतिथियों के स्वागत हेतु प्लेटफॉर्म लगाने को निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, पर्यटन, लोकनिर्माण, अग्निशमन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।