
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-11.05.2025🌄
✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ रविवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️💥💥🌄💥💥🕉️
_________दैनिक पंचांग विवरण________
✴️🌄💥🌞💥🌄✴️
__________________________________
आज दिनांक………………… 11.05.2025
कलियुग संवत्…………………………5127
विक्रम संवत्………………………….. 2082
शक संवत्……………………………..1947
संवत्सर…………………………..श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………………….उत्तर
गोल………………………. …………… उत्तर
ऋतु……………………………………..ग्रीष्म
मास……………………………………वैशाख
पक्ष………………………………………शुक्ल
प्रतिपदा….चतुर्दशी. रात्रि. 8.02 तक/पूर्णिमा
वार…………………………………… रविवार
नक्षत्र………………. स्वाति. संपूर्ण (अहोरात्र)
चंद्रराशि………………तुला. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…व्यतिपात्. रात्रि. 5.00* तक / वरीयान
करण……..…………… गर. प्रातः 6.46 तक
करण..वणिज. रात्रि. 8.02 तक / विष्टि(भद्रा)
_________________________________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
_______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 5.49.59 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 7.06.00 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 13.16.00
रात्रिमान………………………….10.43.25
चंद्रोदय………………….. 6.06.26 PM पर
चंद्रास्त…………………… 5.12.53 AM पर
राहुकाल… सायं. 5.27 से 7.06 तक(अशुभ)
यमघंट..अपरा. 12.28 से 2.08 तक(अशुभ)
गुलिक……….अपरा. 3.47 से से 5.27 तक
अभिजित…….मध्या.12.01 से 12.55(शुभ)
पंचक…………………………… आज नहीं है
हवन मुहूर्त…………………………… आज है
दिशाशूल……………………….. पश्चिम दिशा
दोष परिहार…….. घी का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
💥🌄🌞🌞🕉️🌞🌞🌄💥
* दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट *
________________________________
लग्न ……………मेष 25°50′ भरणी 4 लो
सूर्य ……………मेष 26°22′ भरणी 4 लो
चन्द्र …………….तुला 7°57′ स्वाति 1 रू
बुध …………… .मेष 6°40′ अश्विनी 2 चे
शुक्र ……मीन 12°33′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
मंगल ……………..कर्क 16°8′ पुष्य 4 ड
बृहस्पति ….वृषभ 29°13′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि ………मीन 4°41′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
राहू * …….. मीन 0°29′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * .. कन्या 0°29′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मेष ………………05:50 – 06:05
वृषभ …………… 06:05 – 08:02
मिथुन ………….. 08:02 – 10:16
कर्क ……………..10:16 – 12:33
सिंह ……………. .12:33 – 14:47
कन्या………….. .14:47 – 17:01
तुला ……………. 17:01 – 19:17
वृश्चिक ………….. 19:17 – 21:34
धनु ……………….21:34 – 23:39
मकर ……………. 23:39 – 25:24*
कुम्भ ………….. 25:24* – 26:54*
मीन …………… 26:54* – 28:23*
मेष ……………. 28:23* – 29:49*
==========================
* अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल………… प्रातः 7.29 से 9.09 तक
लाभ………….. प्रातः 9.09 से 10.49 तक
अमृत……….. पूर्वा. 10.49 से 12.28 तक
शुभ…………… अपरा. 2.08 से 3.47 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
शुभ………. सायं-रात्रि. 7.06 से 8.26 तक
अमृत…………… रात्रि. 8.26 से 9.47 तक
चंचल…………. रात्रि. 9.47 से 11.07 तक
लाभ… रात्रि. 1.48 AM से 3.09 AM तक
शुभ…..रात्रि. 4.29 AM से 5.49 AM तक
_________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_________________________________
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
10.00 AM तक—स्वाति——1——-रू
04.46 PM तक—स्वाति——2——–रे
11.31 PM तक—स्वाति——3——-रो उपरांत रात्रि तक—स्वाति——4——-ता
_______राशि तुला – पाया रजत्________
________________________________
___________आज का दिन___________
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
_______________________________
व्रत विशेष……………………………. नहीं है
अन्य व्रत………….वैशाख स्नान व्रत जारी है
पर्व विशेष…………. श्री नृसिंह प्राकट्योत्सव
दिवस विशेष………………. विश्व मातृ दिवस
दिन विशेष……….. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
दिन विशेष…………विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
पंचक……………………………आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)……….रात्रि. 8.02 से रात्रि पर्यंत
खगोल विशेष..कृतिकायां रवि.अप.1.18 पर
सर्वा.सि.योग….. रात्रि. 3.15* से रात्रि. पर्यंत
अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है
सिद्ध रवियोग………………….. आज नहीं है
_______________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_________________________________
आज दिनांक…………………12.05.2025
तिथि………..वैशाख शुक्ला पूर्णिमा सोमवार
व्रत विशेष…………..पूर्णिमा (पीपल पूर्णिमा)
अन्य व्रत…………. वैशाख स्नान व्रत जारी है
पर्व विशेष…………………… श्री कूर्म जयंती
दिवस विशेष………… गौतम बुद्ध जन्मदिवस
दिन विशेष…………….. वैशाख स्नान संपूर्ण
दिन विशेष…….. देवयानी यात्रा (सांभर लेक)
दिन विशेष……… विश्व पादप स्वास्थ्य दिवस
पंचक…………………………… आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)…………………. प्रातः 9.16 तक
खगोल विशेष.. अश्लेषायां भौम प्रा. 8.32 पर
सर्वा.सि.योग………….………… आज नहीं है
अमृ.सि.योग……………………. आज नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………… आज नहीं है
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
🕉️✴️✴️🌞✴️✴️🕉️
________________________________
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपका हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर ही है। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएँ।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। अगर आपका प्रेमी आपसे बात नहीं करना चाहता तो जबरदस्ती न करें। उनको समय दें स्थिति खुद सुधर जाएगी।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आज आप जिस सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहाँ आप सबके ध्यान का केन्द्र होंगे। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा। जिन्दगी आपके अनुसार तभी चल सकती है जब आप सही विचार और सही लोगों की संगति में रहें।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद का ही नुकसान करेंगे। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। सितारे इशारा कर रहे हैं कि आज आप अपना दिन टीवी देखने में गुज़ार सकते हैं।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। विचारों से ही मनुष्य की दुनिया बनती है – कोई बेहतरीन किताब पढ़कर आप अपनी विचारधारा को और सशक्त कर सकते हैं।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज का दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। आज किसी बुजुर्ग के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है ऐसे में अपने गुस्से को काबू में रखें।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। आज का दिन रोमांच से भरपूर होने की पूरी संभावना है। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं अच्छा खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। स्वास्थ्य को सही करने के लिए आज किसी पार्क या जिम मेें आप जा सकते हैं।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की समझ हैं आप में!