
श्रद्धालुओं को उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत असुविधा ना हो इस हेतु आवश्यकता अनुसार दो मोबाइल टॉयलेट लगाए जाने, सारनाथ जाने वाले मार्ग के स्ट्रीट लाइट को चेक कराते हुए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ ही आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए सारनाथ जोन अंतर्गत चल रहे नाला सफाई* कार्यो का मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं *नाला सफाई के दौरान निकलने वाले सिल्ट को सूखने के दौरान इन्हें तत्काल हटाए* जाने के निर्देश दिए गए *साथ ही जितने भी नाले जगह-जगह ढके नहीं गए हैं उन्हें ढके जाने हेतु सूची तैयार करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत* किए जाने के निर्देश दिए गए।
*निरीक्षण के दौरान:* सविता यादव अपर नगर आयुक्त, अनुपम त्रिपाठी जोनल अधिकारी सारनाथ, मोइनुद्दीन मुख्य अभियंता, ओ.पी. सिंह, सचिव, जलकल, रविचंद्र निरंजन जोनल स्वच्छता अधिकारी, हरीश मिश्रा अवर अभियंता मार्ग प्रकाश एवं सुजीत गुप्ता सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मौके पर मौजूद थे।