
माननीय महापौर अशोक कुमार तिवारी जी द्वारा मुख्यमंत्री सृजन योजना वार्ड संख्या 33 करौंदी में माता प्रसाद कटरा से ईसा जनरल स्टोर होते हुए महेन्दर पटेल के मकान व ट्रांसफार्मर तक आर०सी०सी० रोड व जल निकासी कार्य का लोकार्पण किया गया। कार्य की लागत 1 करोड़ 15 हैं। इस कार्य के पूर्ण होने से लगभग एक लाख की आबादी लाभान्वित हुई है तथा क्षेत्रीय नागरिकों को सुविधा प्राप्त होगी।
मा0 महापौर के द्वारा इसके उपरांत वार्ड नं 56 मीरापुर बसही में 2.07 करोड़ की लागत से सीनियर केयर सेन्टर का शिलान्यास किया, जहां पर
बुजुर्गो को रहने, खाने, स्वास्थ्य देखभाल और सामाजिक गतिविधियों के लिए सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यह अपने आप में नगर निगम की बड़ी उपलब्धि है
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह व उत्तरी विधानसभा प्रभारी अरविंद सिंह जी , पार्षद श्याम भूषण शर्मा, सुरेश पटेल ‘गुड्डू’, कुसुम पटेल संदीप रघुवंशी बलराम कनौजिया रोहित मिश्रा पूर्व पार्षद दिनेश यादव राजेंद्र पटेल सुनील सोनकर पार्षद प्रतिनिधि ज्ञानचंद पटेल, राजकुमार जी के साथ स्थानीय नागरिक व अधिकारी गण उपस्थित रहे।