
स्टेट रोप स्किपिंग प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ चिल्ड्रन’स एकेडमी स्कूल कमच्छा वाराणसी के प्रागण में उत्तर प्रदेश रोप स्कीपिंग एशोसिएशन के तत्वावधान में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंदू सिंह स्कूल (डायरेक्टर) तथा विशिष्ट अतिथि आर्यन राठौड़ (डिप्टी डायरेक्टर) के द्वारा हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानअध्यापिका रागिनी तिवारी जी ने की।कार्यक्रम का संचालन परितोष गुप्ता एवं रसमा फातिमा के द्वारा किया गया। प्रोग्राम के टेक्निकल डायरेक्टर के रूप में संजय कुमार तिवारी (सचिव उत्तर प्रदेश रोप स्किपिंग एशोसिएशन) निर्णायक मंडल के प्रभारी रहे । प्रतियोगिता में लगभग 7 जिले के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के अंतर्गत बालक/ बालिका प्रतियोगिता हुई जिसमें बालिका की फाइनल का परिणाम इस प्रकार है।
जिसमें अंडर 10 (स्पीड होप) में साक्षी, आराध्या सोनकर, दीक्षा गुप्ता, (स्पीड स्प्रिंट) , सारिका, तन्वी 12 स्पीड एंडोरेंस, देवासी, श्रेया, पीहू, 14 वर्ष (स्पीड होप ) सांची, आराध्या पटेल, वाराणसी के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कृति मेरठ और 19 आयु वर्ग की बालिका पलक सोनी, तनिष्क, पलक, मेरठ के बच्चों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। रस्सी कूद प्रतियोगिता बालक का फाइनल कल दिनांक 07/05/2025 को विद्यालय प्रांगण में संपन्न होगा