
स्टेट रोप स्किपिंग प्रतियोगिता 2025 का समापन चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल कमच्छा वाराणसी के प्रांगण में उत्तर प्रदेश रोप स्कीपिंग एशोसिएशन के तत्वावधान में हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि महिपाल दास गुप्ता (डायरेक्टर ) व स्कूल की प्रधानाचार्य रागिनी तिवारी द्वारा विजयी खिलाड़ियों तथा टीम को ट्रऑफी प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन परितोष गुप्ता एवं प्रदीप यादव के द्वारा किया गया।प्रोग्राम के टेक्निकल डायरेक्टर के रूप में संजय कुमार तिवारी (सचिव उत्तर प्रदेश रोप स्किपिंग एशोसिएशन) निर्णायक मंडल में युवराज सिंह, उत्सव पटेल, आयुष सिंह, रणवीर सिंह, राजेश्वर प्रताप सिंह, ने निर्णायक मंडल का कार्य किया।ओवरऑल बालिका/बालक का परिणाम में वाराणसी ने 52 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और दूसरा स्थान मेरठ ने 37 अंक प्राप्त कर लिया।

प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है अमित यादव, अतुल कुमार, साजिद अली, प्रखर सिंह, आयुष कुमार, समर्थ सिंह, माहिर गौतम, राज राजभर, वैभव सिंह, उज्जवल सोनकर, दूसरे स्थान पर मेरठ की टीम के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है कृष कुमार, युग, कुणाल सिंह, शौर्य भारद्वाज, रुद्राक्ष चौहान, यह सूचना रोप स्किपिंग संगठन के सचिव ने दी।








