

जौनपुर रेशमा श्रीवास्तव (वन एवं पर्यावरण समिति सदस्य जौनपुर) ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुई दुस्साहसिक आतंकी वारदात की हम सब देशवासी इसकी घोर निंदा करते हैं साथ ही यह संकल्प लेते हैं कि इस तरह की घटना दुबारा न घटित न हो इसके लिए हम सब आतंकियों के विरुद्ध सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग करते हैं।

आतंकवादियों के शरणस्थली पाकिस्तान को यह समझना होगा कि जब तक वह आतंकवादियों के समर्थन में होगा आने वाले समय में वह स्वयं को नक्शे में नही ढूंढ पाएगा। पाकिस्तान शायद यह भूल गया कि भारत का नेतृत्व सशक्त एवं मजबूत हाथों में है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदर्शों पर चलकर देश दिन प्रतिदिन विकास की एक नई गाथा लिख रहा है। हम सब

उनके नेतृत्व को अंगीकार करते हैं साथ ही यह संकल्प लेते हैं कि बुराइयों को समाप्त कर एक नए समृद्ध राष्ट्र का सृजन करेंगे। आने वाले समय में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए हम सब कृतसंकल्पित हैं। श्रीमती रेशमा श्रीवास्तव ने पहलगाम में शहीद हुए देश के नागरिकों के लिए कार्यकर्तागण समेत दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया।

कार्यक्रम का संचालन अमित श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष भाजपा द्वारा किया गया व समापन आयुष अस्थाना द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आयुष अस्थाना, ललित श्रीवास्तव, उपस्थित थे







