
बैंक वार समीक्षा के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वर्तमान एवं विगत वित्तीय वर्ष के स्वीकृत आवेदनों के वितरण में बैंकों के द्वारा अपेक्षा अनुरूप प्रगति नहीं किए जाने के कारण रोष व्यक्त किया तथा सभी बैंक के बैंक समन्वयक को निर्देशित किया गया कि अपने संबंधित शाखाओं के साथ फॉलो अप करके आगामी तीन दिन के अंदर वितरण पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही स्वीकृत हेतु लंबित आवेदनों में कम से कम एक तिहाई स्वीकृत करना सुनिश्चित करे।समस्त बैंक समन्वयक को निर्देशित किया गया कि किसी अभिलेख की कमी के कारण यदि वितरण में कोई समस्या हो तो संबंधित गूगल शीट में भी अपडेट करें जिससे कि उद्योग विभाग के अधिकारी/कार्मिकों द्वारा संबंधित आवेदक के साथ संपर्क कर आवश्यक अभिलेख शीघ्रता से पूर्ण कराया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त उद्योग को निरस्त किए गए आवेदनों की कारण सहित गूगल शीट संबंधित विभागों के अनुश्रवण /समीक्षा के लिए उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद को आवंटित लक्ष्य की पूर्ति हेतु संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन कराने हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम सभा से सचिव के माध्यम से न्यूनतम दो आवेदन इस योजना अंतर्गत कराए जाने हैं।इस कार्य में किसी भी तरह की तकनीकी सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर 9129987111 पर कॉल किया जा सकता है। विभिन्न बैंकों द्वारा आगामी तीन दिनों में कराए जाने वाली प्रगति की पुनः समीक्षा के लिए दिनांक 05.05.2025 को पुनः समीक्षा बैठक आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
संबंधित विभागों के द्वारा कराए गए आवेदन की समीक्षा दिनांक 15.05.2025 को किया जाना है। इस बैठक का संयोजन कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, वाराणसी द्वारा किया गया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय,सभी बैंक के जनपद समन्वयक, सहायक महाप्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अग्रणी जिला प्रबंधक , उपायुक्त एन आर एल एम, सहायक आयुक्त उद्योग,सहायक प्रबंधक उद्योग एवं अन्य विभागीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।