

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल भी मौजूद। प्रधानमंत्री के आवास पर हुई हाई लेवल मीटिंग। क्या कुछ बड़ा होने वाला है, पाकिस्तान से कब होगा आरपार इन बातों को लेकर अटकलें का दौर शुरू।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सेना के वर्दी में आये आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों सहित 27 लोगों की हत्या के बाद भारत लगातार सख्त रुख अख्तियार कर रहा है।


मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान सहित तीनों सेना के प्रमुख शामिल रहे। सूत्रों के मुताबिक पीएम आवास पर चले करीब डेढ़ घंटे की बैठक में पीएम ने सैन्य बलों को खुली छूट दे दी है।उन्होंने कहा कि सेना तय करें की कैसे जबाब देगी। शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ पीएम की मिटिंग खत्म होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह पीएम आवास पहुंचे। बैठक चल रही है।










