
वाराणसी मानव अकादेमी ऑफ मार्शल आर्ट्स द्वारा ३ अप्रैल को लहरतारा स्थित कृष्ण मोहिनी विद्या मंदिर स्कूल में कराते बेल्ट की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें वाराणसी के 256 कराते खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 213 खिलाड़ी अपने अपने बेल्ट की परीक्षा में पास हुए ।
संस्था के अध्यक्ष भिक्षु चंदिमा थेरो एवं महासचिव सेंसेई किसलय मानव की देख रेख में सम्पन्न होने वाली इस परीक्षा में सिहान कुंजन मौर्या, सेंसेई सौरभ प्रकाश सहाय, सेंसेई सेंसेई महेश गुप्ता, ज्योति सिंह, माया पटेल, शैलेश पटेल, सूरज विश्वकर्मा, अभिषेक सैनी, खुशबू मौर्या , आयुष मौर्या, सत्यम विश्वकर्मा, हेमन्त कुमार, प्रीति कुशवाहा, कृतिका पटेल, पूनम सिंह आदित्य सौरभ, करन कुमार, नितेश वर्मा, बाबूलाल मौर्या, दीपांशु मिश्रा इत्यादि ने परीक्षक की भूमिका निभाई। उत्तीर्ण खिलाड़ियों को कृष्ण मोहिनी विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या सुधा उपाध्याय, तथा मानव अकादेमी के श्वेत प्रकाश यादव, विश्वनाथ मौर्या, डॉ बृजेश भारती, सतीश कुमार, नागेन्द्र प्रताप सिंह इत्यादि पदाधिकारियों ने बेल्ट एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ एस पी सिंह ने खिलाड़ियों को स्वस्थ रहने दांतों से संबंधित सावधानियों को बच्चो के साथ शेयर किया।
येलो बेल्ट में 74, ऑरेंज बेल्ट में 68 , ग्रीन बेल्ट में 18, ब्लू बेल्ट में 19, पर्पल बेल्ट में 11 तथा ब्राउन बेल्ट में 23 खिलाड़ी उत्तीर्ण हुए।
* *सीनियर बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है-*
*7th kyu ग्रीन बेल्ट*
आदित्या गुप्ता, आशिका केशरी, अशीता मोदनवाल, दिव्यांशु सागर, पूजा रानी, ऋषभ मौर्या, सुकन्या सिंह, ज़ैनब बानो, रेयांश बरनवाल, माही सिंह, कुणाल यादव, संस्कार गुप्ता, सुधांशु पाठक, संजीवींनि श्रीवास्तव, दिव्याकृति मिश्रा,आहान सोनेजा,शौर्य चौरसिया
*6th kyu ब्लू बेल्ट*
अनमोल सिंह चौहान, रिशिका जायसवाल,आकृती सिंह, आरोही उपाध्याय,आरव सिंह,शीवाय मौर्या,विवान श्रीवास्तव, काव्या सिंह, सुर्याशं सिंह, अतिक्ष सिंह,गौविर्क झा,देवांश सिंह, प्रकृति वर्मा,बसंत शर्मा, अजय कुमार मिश्रा,शीवांशु भारती,जय हिंद भारती,शायेशा सिंह
*5th kyu पर्पल बेल्ट*
अजीत कन्नौजिया, पार्थ उपाध्याय,वेदिका शर्मा, दीपांशी मिश्रा, आत्रेयि श्री, पावनी श्रीवास्तव,दिव्या यादव,ईशान, अन्नपूर्णा,आरोही पटेल, अपेक्षा पटेल
*ब्रॉउन बेल्ट*
सनाया मोदनवाल,मुस्कान कुमारी,पार्थ उपाध्याय, विराट गुप्ता,ईरा कसौदन, दक्ष राय, धैर्य घंडवाणी , हृदयंश गुप्ता,अमन प्रताप राणा, वंदना पटेल, रोहित मौर्या,संदेश पटेल,हंसिका मोदनवाल,वंशिका मोदनवाल,
सुरभी पटेल, शिवानी, सक्षम घंडवानी, अंशु गौतम, प्रत्यूष श्रीवास्तव, आदित्य कुमार, अनंत गुप्ता,हेमा तिवारी.
यह सूचना मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की सीनियर प्रशिक्षक सेंसेई आरती रावत ने दी।