
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क के अगल-बगल के चारों पार्कों के सौंदर्यीकरण, हॉर्टिकल्चर/हॉर्टिकल्चर वाले स्थान पर वॉल पट्टी पर डिजाइन बनाए जाने, छूटे हुए वॉल पर वॉल पेंटिंग कराए जाने, उक्त स्थल के पास पाथवे के इंटरलॉकिंग मेंटेनेंस, हॉर्टिकल्चर वाले स्थान पर रेलिंग मेंटेनेंस, पेंटिंग आदि कार्य कराए जाने साथ ही वरुणा पुल पर चल रहे सौंदर्यीकरण, हॉर्टिकल्चर/वर्टिकल गार्डन के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। *एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।


*निरीक्षण के दौरान:-* संयुक्त नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, उद्यान अधीक्षक, माननीय पूर्व पार्षद दिनेश यादव एवं हॉर्टिकल्चर के कार्य कराए जा रहे वेंडर भी मौके पर उपस्थित थे।










