लोक आस्था से जुड़े छठ पर्व के उपलक्ष्य में काशी की सांस्कृतिक,सामाजिक एवं धार्मिक संस्था *ब्रह्मराष्ट्र एकम परिवार* द्वारा काशी के विभिन्न स्थानों में पावन बेला पर श्रद्धालुओं के बीच उदयाचल सूर्यदेव के अर्घ हेंतु दूध का वितरण कार्यक्रम अपने धार्मिक दायित्व के क्रम में किया गया, जिसका नेतृत्व संस्था के संस्थापक डॉ. सचिन सनातनी एवं कुशाग्र सनातनी के मार्गदर्शन में हुआ तथा द्वय द्वारा सूर्योदय की तरह ही सनातनोदय का संकल्प लिया गया। ज्ञातव्य हो कि हाल ही में संस्था द्वारा १५००० कि.मी का श्री रामपग यात्रा का आयोजन काशी से श्रीलंका तक किया गया था। उपरोक्त कार्यक्रम में संतोष कश्यप, कमलेश शुक्ला, राजू राजभर, राकेश गुप्त, भानु, विकेश, अजय सेठ, अभिषेक पांडे आदि ने मुख्य रूप से सहयोग किया।