
ऑपरेशन सिंदूर भारत के साहस और शौर्य का प्रतीक : पीएम मोदी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में बोलते हुए ऑपरेशन सिंदूर को भारत के संकल्प , शौर्य और साहस का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा की सेना के पराक्रम ने भारत का नाम पूरे विश्व में ऊंचा किया है। भारत का संकल्प आतंकवाद का खात्मा है जिसकी झलक ऑपरेशन सिंदूर में मिल चुकी है आतंकवाद के खिलाफ पूरा भारत एक झूठ है और लोगों ने जगह-जगह सेना के समर्थन और देश की एकता को प्रदर्शित करते हुए तिरंगा यात्रा निकाला है। ऑपरेशन सिंदूर आज के नए दौर में बदलते भारत की तस्वीर भी पेश करता है। सेना ने पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के अड्डों को नष्ट ही नहीं किया बल्कि पाकिस्तान में उन्हें घुसकर मारा है।
आतंकवाद के खिलाफ हमारा संकल्प अटूट है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पैदा हुए कई बच्चों का नाम भी उनके माता-पिता ने सिंदूर रखा है। प्रधानमंत्री ने देश में बने सामानों को प्राथमिकता देते हुए कहा कि आज भारत के लोग हिंदुस्तान में ही बने खिलौने खरीद कर अपने बच्चों को दे रहे हैं। इसी तरह शिल्प कला समेत तमाम भारतीय उत्पाद विश्व में तेजी से अपना स्थान बनाते जा रहे हैं। उन्होंने कई यूपी नार्थ ईस्ट बिहार समेत प्रदेशों की नई गतिविधियों तथा नई- सोच और नवाचार पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि ऐसे ही कार्य देश का हौसला बढ़ाते हैं।