
वाराणसी, थाना सिंधोरा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर अपहरण के मामले में पंजीकृत अभियोग के आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से अपहृता को बरामद किया।*
आज दिनांक 16.05.2025 को थाना सिंधोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगारी ओवरब्रिज के पास से, 12 घंटे के भीतर अपहरण के संबंध में दर्ज मु0अ0स0 80/2025, धारा 87/137(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त मंजीत पटेल पुत्र चन्द्र देव पटेल, निवासी खपड़हवा, थाना बड़ागांव, वाराणसी, उम्र लगभग 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है। साथ ही, अपहृता को भी पास से बरामद कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त ने बताया कि वह लड़की (पीड़िता) से प्रेम करता है। दिनांक 14.05.2025 को वह और लड़की एक गाँव में बारात में गए थे। वहाँ से उसने लड़की से शादी करने की बात कहकर उसे अपने साथ ले आया था, और बंबई जाने का इरादा था। अभियुक्त ने यह भी कहा कि हम लोग मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के फिराक में रेलवे स्टेशन बाबतपुर के पास स्थित मंगारी ओवरब्रिज के नीचे खड़े थे, तभी आप लोगों ने हमें पकड़ लिया।
इस गिरफ्तारी/बरामदगी में थाना सिन्धोरा पुलिस टीम का पूर्ण योगदान रहा है । फाइल फोटो
कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नेरट वाराणसी