
CBSE Result 2025 Live: इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 42 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 10वीं के एग्जाम में करीब 24.12 लाख और 12वीं में 17.88 लाख छात्र शामिल हुए।
इस वर्ष 10वीं में 93.66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जो कि पिछले साल से 0.06 फीसदी अधिक है। 2385079 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 2371939 विद्यार्थी एग्जाम में बैठे। एग्जाम में उपस्थित इन छात्रों में से 2221636 पास हुए हैं। लड़कियां 95 फीसदी पास हुईं जबकि लड़के 92.63 फीसदी पास हुए। यानी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 2.37 फीसदी अधिक रहा। वहीं सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.41 प्रतिशत अधिक है। 10वीं की तरह सीबीएसई 12वीं में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से काफी बेहतर रहा। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में 91 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 85.06 प्रतिशत रहा है। कुल 1,11,544 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 1.29 लाख से अधिक बच्चों को कंपार्टमेंटल की कैटेगरी में डाला गया है। हर साल की तरह इस बार भी सीबीएसई ने टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की है। कुछ साल पहले सीबीएसई ने अनहेल्दी कंपीटिशन को रोकने के लिए मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया था। बोर्ड सभी विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।
सीबीएसई परीक्षाओं में कक्षा 10 के छात्रों को थ्योरी और आंतरिक मूल्यांकन दोनों के अंकों को मिलाकर पास होने के लिए 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। कक्षा 12 के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग 33 फीसदी अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। यदि कोई छात्र इस मानदंड को 01 अंक या उससे कम से पूरा करने में विफल रहता है, तो उसे ग्रेस अंक दिए जा सकते हैं।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
सीबीएसई 12वीं में पिछले वर्ष 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा था। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट पिछले साल 93.60 फीसदी रहा था। 2023 के मुकाबले रिजल्ट 0.48 फीसदी अधिक रहा था। पिछले साल 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 फीसदी दर्ज किया गया था।
Digiocker Result Direct Link
CBSE 10th 12th Result Direct Link
CBSE 10th Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा
CBSE 10th Result 2025 Live: सीबीएसई 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा है। लड़कियां 95 फीसदी पास हुईं जबकि लड़के 92.63 फीसदी पास हुए। यानी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 2.37 फीसदी अधिक रहा। ट्रांसजेंडर वर्ग का रिजल्ट 95 फीसदी रहा।
13 May 2025, 12:59:25 PM IST
CBSE 10th Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी, 93.66 फीसदी पास
CBSE 10th Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस वर्ष 10वीं में 93.66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जो कि पिछले साल से 0.06 फीसदी अधिक है। इस साल 2385079 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 2371939 विद्यार्थी एग्जाम में बैठे। एग्जाम में उपस्थित इन छात्रों में से 2221636 पास हुए हैं।
13 May 2025, 12:48:41 PM ISTnone size-medium wp-image-1750″ />