
जौनपुर। वन एवं पर्यावरण समिति सदस्य रेशमा श्रीवास्तव ने पाकिस्तानी आतंकियों पर भारतीय सेना द्वारा हुए जवाबी कार्रवाई का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी व सेना को धन्यवाद दिया है। रेशमा ने बताया कि हमारे मासूम यात्रियों पर हुए आतंकी हमले से समूचा देश आहत और आक्रोश में था। आतंकियों ने देश के आम नागरिकों को मारकर महिलाओं को सिंदूर मिटाने का घृणित कार्य को अंजाम दिया था। इससे आम जनमानस क्रोधित था जिस कारण हृदय में बदले की भावना पुरजोर मार रही थी। आज लगभग 15 दिनों बाद देर रात की सूचना व खबर ने मन को सुकून दिया जिसमें तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई में आतंकियों के कई ठिकानों को आतंकियों के साथ
नष्ट कर दिया। हम सब भारतीय ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी एवं सेना का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने देश को गर्वान्वित करने का कार्य किया। आगे बताते हुए रेशमा ने कहा कि आतंकियों की शरणस्थली पाकिस्तान इस कार्रवाई से सबक लेगा जिससे दोबारा इस तरह के कुकृत्य करने से पहले सोने पर मजबूर हो जाएंगे!
रिपोर्टिंग वाराणसी से आशीष श्रीवास्तव