
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व मेंथाना लालपुर पाण्डेयपुरपुलिस टीम द्वारामु0नं0 3737/10 धारा- 147,504,506 भा0द0वि0 थाना कैण्ट से सम्बन्धित वारंटीबण्टी पत्नी लालजी निवासिनी- दौलतपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वारण्टीका विवरण-
बण्टी पत्नी लालजी निवासिनी- दौलतपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि0 वाराणसी, उम्र करीब 46 वर्ष ।
(सम्बन्धित मु0नं0 3737/10 धारा- 147,504,506 भा0द0वि0 थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी ।)
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-दिनांक 03.05.2025 को समय करीब 06.05बजे,दौलतपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि0 वाराणसी से।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंहथाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी ।
2.उ0नि0 आशुतोष त्रिपाठीथाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी ।
3.उ0नि0 विद्यासागगरथाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी ।
4.का0 वीरेन्द्र कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी ।
5.का0 दिलीप कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी ।
6.म0का0 मधु कश्यपथाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी ।
7.म0का0 मीरा प्रसाद थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी ।