- आज दिनांक 03/10/24 को,137 गंगा टास्क फोर्स के कनिष्ट अधिकारी व ‘ शीएट पब्लिक स्कूल ‘ हरबलमपुर वाराणसी के सहयोग द्वारा वन महोत्सव के मौके पर वृक्षारोपण ,व जन जागरूकता अभियान चलाया ! गंगा टास्क फोर्स के कनिष्ट अधिकारी ने बच्चो के सहयोग द्वारा वृक्षारोपण किया! व बताया कि वन महोत्सव, भारत में सालाना मनाया जाने वाला एक वृक्षारोपण उत्सव है. यह जुलाई के पहले हफ़्ते में मनाया जाता है. इस दौरान देश भर में लाखों पेड़ लगाए जाते हैं. वन महोत्सव के ज़रिए पेड़ों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाती है और पेड़ लगाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया जाता है. इसकी शुरुआत साल 1950 में भारत के केंद्रीय कृषि मंत्री कुलपति डॉ. केएम मुंशी ने की थी! वन महोत्सव के ज़रिए लोगों को पेड़ लगाने और वनों को बचाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है! वन महोत्सव के ज़रिए वनों की कटाई के खराब असर के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाती है!वन महोत्सव के ज़रिए पर्यावरण के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित किया जाता है! इस के अलावा गंगा टास्क फोर्स के कनिष्ठ अधिकारी ने बच्चो को बताया कि, वन महोत्सव से वनों की कटाई कम होती है! पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को सोखते हैं, जिससे जलवायु परिवर्तन कम होता है! पेड़ों की जड़ें मिट्टी को बांधकर मिट्टी के क्षरण को रोकती हैं! पेड़ बारिश के पानी को सोखते हैं, जिससे भूजल स्तर बढ़ता है! इस जागरूक वृक्षारोपण अभियान में स्कूल के अध्यक्ष~विवेक विक्रम, प्रधानचार्य~प्रिया सिंह, लाइवन्यूज़अभीतक (मीडिया हाउस ) से अभिजीत तिवारी वह अभय प्रताप सिंह सुबेदार~ धर्म राज सिंह, नाएब सूबेदार~देवींदर बस्नेत व हवलदार दया सिंह व अन्य जवान शामिल रहे!
उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएसन के तत्वाधान में आयोजित प्रेसवार्ता का आयोजन सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण मे किया गया कार्यक्रम
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रिंग टेनिस खेल का बिकास एवं खेल के माध्यम सें होने वाले लाभ से सभी को अवगत कराया गया शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक…
Read more