
वाराणसी। अन्नपूर्णा मठ मंदिर महंत शंकरपुरी महाराज जी ने राष्ट्रीय खिलाड़ी पद्ममालिनी मिश्रा को पौधा देकर पौधारोपण का शुभारंभ किया श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम, (संस्कृत विद्यालय) शिवपुर वाराणसी के प्रांगण में 39 जीटीसी से आए सेना के जवानों ने बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण करवाया। कार्यक्रम में अध्यापक, कर्मचारी, बच्चे, एडवोकेट वीरेंद्र त्रिपाठी एव डॉ आभा शर्मा( प्रोफेसर ),अभय प्रताप सिंह (समाजसेवी) पत्रकार व समाजसेवी अभिजीत तिवारी, राष्ट्रीय खिलाड़ी पद्ममालिनी मिश्रा अपनी मां के नाम से लगाया! एवं सभी ने हरा भरा वातावरण करने का संकल्प लिया ।







