- ⋅SKV_1654 श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पुण्य अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम मे मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, योगी आदित्यनाथ द्वारा दर्शन पूजन किया गया। आज इस महापर्व पर श्री काशी विश्वनाथ धाम को आईOडीOबीOआईO बैंक समूह द्वारा सीएसआर के अंतर्गत उपलब्ध कराए गए 05 फूड वैन (टाटा मैजिक) का शुभारंभ मनानीय मुख्यमंत्री द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इन फूड वैन्स का उपयोग मंदिर न्यास द्वारा विभिन्न स्थानों पर तीर्थयात्रियों, यात्रियों, अस्पतालों में भरती रोगियों तथा उनके तीमारदारों, संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों आदि को अन्न सेवा वितरण हेतु प्रयोग में लाया जायेगा।
।।श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम।।
137 गंगा टास्क फोर्स के कनिष्ट अधिकारी डालिम्स सनबीम चौबेपुर वाराणसी पब्लिक स्कूल अगुवाई मीडिया से अभिजीत तिवारी के सहयोग द्वारा वन महोत्सव के मौके पर वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान जागरूकता अभियान चलाया !
गंगा टास्क फोर्स के कनिष्ट अधिकारी ने बच्चो के सहयोग द्वारा वृक्षारोपण किया! व बताया कि वन महोत्सव, भारत में सालाना मनाया जाने वाला एक वृक्षारोपण उत्सव है. इस दौरान…
Read more