Lok Sabha Chunav Live: कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने आज लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज मटन, चिकन और मंगलसूत्र के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं लेकिन मणिपुर का जिक्र नहीं होता.
पीएम मोदी का उद्धव पर हमला- नकली शिव सेना ने बाला साहेब के हर सपने को चकनाचूर किया
महाराष्ट्र के डिंडोरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नकली शिव सेना ने बाला साहेब के हर सपने को चकनाचूर किया कर दिया है. उनका सपना अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का था. कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा और नकली शिव सेना के निमंत्रण को खारिज कर दिया कांग्रेस के लोग भी वही रास्ता चुन रहे हैं जो मंदिर के बारे में बकवास कर रहे हैं और नकली शिव सेना पूरी तरह से चुप है. उनकी गठबंधन पाप का गठबंधन है और उनका पाप पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गया है अभी जो चुनाव हुए हैं, जनता ने उन्हें हर तरफ से हराया है.