
वाराणसी।भाजपा जिला कार्यसमिति विनोद कुमार सोनकर को रेलवे बोर्ड द्वारा रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति जेडआरयूसीसी/एनईआर का सदस्य बनाये जाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर बधाई दिया। साथ ही वाराणसी के सभी जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी। भाजपा के पदाधिकारी गण वाराणसी सर्किट हाऊस में उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री संजय सोनकर ,जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा रामप्रकाश सिंह वीरू, अनुसूचित मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रियदर्शी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीष गौड़, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, आनंद पटेल सर्वेश पटेल ,गोबिंद दास गुप्ता ,अनिल पांडेय ,जित्तू सिंह, बाबू विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, पंकज सिंह, रमेश विश्वकर्मा ,राजू प्रजापति, मिलन मौर्य, अनिल कनौजिया ,अजय सोनकर, दिनेश यादव, सूरज मौर्य ,अजय विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
भाजपा जिला कार्यसमिति विनोद कुमार सोनकर को रेलवे बोर्ड द्वारा रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति /ZRUCC/NER का सदस्य बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर हैं!
यह मनोनयन आपके सामाजिक योगदान व जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। वाराणसी जिला अध्यक्ष ने ये भी कहा
विनोद कुमार सोनकर को ZRUCC (पूर्वोत्तर रेलवे) का सदस्य बनाए जाने पर भाजपा जिला कार्यसमिति ने दी शुभकामनाएं
भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति के वरिष्ठ सदस्य विनोद कुमार सोनकर को रेलवे बोर्ड द्वारा ‘रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (Zonal Railway Users Consultative Committee – ZRUCC), पूर्वोत्तर रेलवे’ का सदस्य मनोनीत किए जाने पर पूरे जनपद में हर्ष का वातावरण है।
भाजपा जिला कार्यसमिति सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने सोनकर को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। यह मनोनयन उनके निरंतर सामाजिक सेवा, जनहितैषी सोच एवं संगठन के प्रति समर्पण को प्रमाणित करता है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा,” विनोद कुमार सोनकर की नियुक्ति से निश्चित रूप से आम जनता की रेल सुविधाओं व सुझावों को उच्च स्तर तक पहुँचाने में मदद मिलेगी। यह जिले के लिए गर्व की बात है।”