
डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा थाना भेलूपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी खोजवां से शंकुल धारा पोखरा तक पैदल गश्त/भ्रमण किया गया तथा अक्षय कन्यादान महोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत समस्त अपेक्षित कार्यवाही ससमय पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं आस-पास के संवेदनशील स्थानों का पैदल गश्त/निरीक्षण किया गया।
उक्त निरीक्षण के दौरान बेतरतीब खडे वाहनो/अतिक्रमण के सम्बन्ध में थाना प्रभारी भेलूपुर एवं सम्बन्धित चौकी प्रभारी को कठोरता पूर्वक विधिक कार्यवाही करने एवं अतिक्रमण मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी भेलूपुर एवं चौकी प्रभारी खोजवां मय पुलिस बल उपस्थित रहे।