वाराणसी, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च हम अत्यंत करते हैं कि हमारे देश की पावन भूमि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए एक गहरी चोट है। इस अमानवीय कृत्य की हम घोर निंदा करते हैं।
*मारवाड़ी युवा फाउंडेशन,अरिंदम* इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए जवानों और नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज 25 अप्रैल 2025, शुक्रवार को रात्रि 8:00 बजे एक *कैंडल मार्च* निकालने जा रहा है।

संस्था के अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल मंत्री मनोज कुमार जालान उपाध्यक्ष कन्हैया मोहित बाजोरिया मीडिया प्रभारी पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र शाश्वत,विशाल मरु,
श्याम लोहिया, अमन लोहिया, नीरज अग्रवाल,श्रीकांत लोहिया कोषाध्यक्ष,अपूर्व मित्तल अंकित भावसिंका प्रभात खेतान सभी सदस्यों *(परिवार सहित)* से शामिल होकर इस शांति मार्च में भाग लिया।और देश की एकता, अखंडता व वीर शहीदों को सम्मान दिया।वन्दना सिल्क,गिरजाघर*शहीदों को नमन, आतंकवाद का बहिष्कार।*






