
100 ट्रक, 50 JCB, और 30,000 पुलिस जवानों के साथ भारत के इतिहास की सबसे बड़ा डिमोलिशन कार्रवाई आज सुबह 5:00 बजे से अहमदाबाद में चंदोला लेक पर हो रही है.. 1.10 लाख Sqft कब्जा करके 2600 से ज्यादा अवैध मकान इस लेक पर बांग्लादेशियों ने पिछले कई सालों में यहां बना ली थीं.!


लेक में मिट्टी भर भर के चारों तरफ अपनी झुग्गी बसा ली थी और झुग्गी के बाद फिर इन्होंने पक्के मकान बना लिए थे, यहां तक की उन लोगों ने पांच-पांच मंजिला बड़ी-बड़ी इमारतें बना ली थीं।


अहमदाबाद की जो काकरिया झील है उस कांकरिया झील से यह झील 5 गुना बड़ी थी..
लेकिन इस झील का अस्तित्व ही इन लोगों ने लगभग खत्म कर दिया था!
इस झील में इतना पानी था कि पूरे अहमदाबाद को दो दिन पानी पिला सकती थी ..!!










