*उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम*
*कुल 40 प्रकरण सदस्य के सामने विभिन्न महिलाओं द्वारा रखे गये जिसके उचित निस्तारण हेतु सभी सम्भव प्रयास किया गया*
*माननीय सदस्य द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में स्थित महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया तथा साथ ही एमएनसीयू वार्ड का अवलोकन भी किया गया*
वाराणसी। जिसमें कुल 40 प्रकरण प्राप्त हुए। उपस्थित महिलाओं ने अपनी समस्याएं एवं शिकायतें माननीय सदस्य के समक्ष रखीं। इसकी सुनवाई करते हुए माननीय सदस्य, राज्य महिला आयोग द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने तथा कृत कार्रवाई की आख्या राज्य महिला आयोग को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। ज्यादातर महिलाओं के प्रकरण पुलिस विभाग से संबंधित थे, इसके अतिरिक्त कुछ मामले समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, श्रम विभाग के भी आए जिसपर जांच करते हुए प्रभावी कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
महिलाओं के मामलों के जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों से महिलाओं के मामलों की समीक्षा की गई, जिसमें पुलिस विभाग से अपर पुलिस उपयुक्त महिला अपराध सुश्री ममता रानी, जिला प्रोबेशन अधिकारी वाराणसी, सुधाकर शरण पाण्डेय, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, श्रम विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग से एडीआईओएस सिसोदिया जी, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
इसके पश्चात अपरान्ह में वन स्टाप सेंटर वाराणसी का निरीक्षण किया गया एवं महिला हिंसा से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई, जिसमें वन स्टाप सेंटर के सेंटर मैनेजर द्वारा बताया गया कि अधिकतर मामले घरेलू हिंसा के प्राप्त हुए हैं तथा उसके अतिरिक्त कुछ प्रकरण साइबर क्राइम तथा दहेज उत्पीड़न के भी हैं, जिस पर कार्यवाही की गई है।
इसके पश्चात माननीय सदस्य द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में स्थित महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। साथ ही एमएनसीयू वार्ड का अवलोकन किया गया। उक्त निरीक्षण के समय सीएमएस , डॉक्टर एवं नर्स उपस्थित रहे। समस्त निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी वाराणसी सुधाकर शरण पाण्डेय की भी उपस्थिति रही।