वाराणसी, 12 जुलाई 2024.शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारनाथ पर वृहस्पतिवार को सीएचसी पर ही तैनात स्टाफ नर्स का सफलतापूर्वक सिजेरियन प्रसव किया गया। जच्चा बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि स्टाफ नर्स कुमुद कुमारी (33 वर्ष) शहरी सीएचसी सारनाथ पर तैनाती की गई है। वृहस्पतिवार को सुबह अचानक पेट दर्द बढ़ने पर सीएचसी पर ही भर्ती किया गया। संपूर्ण जांच की गई, इसके बाद उनका सफलतापूर्वक प्रसव किया गया। प्रसव करने वाली टीम में ऐनेस्थेसिस्ट डॉ किरण जायसवाल, डॉ भरत भूषण शुक्ला, पीडियाट्रिशियन डॉ केसी बरनवाल और स्टाफ नर्स प्रीति शामिल रहीं। सीएमओ ने बताया कि अब तक शहरी सीएचसी सारनाथ में कुल 92 प्रसव हो चुके हैं, जिसमें 50 सिजेरियन और 42 सामान्य प्रसव शामिल हैं।
137 गंगा टास्क फोर्स के कनिष्ट अधिकारी डालिम्स सनबीम चौबेपुर वाराणसी पब्लिक स्कूल अगुवाई मीडिया से अभिजीत तिवारी के सहयोग द्वारा वन महोत्सव के मौके पर वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान जागरूकता अभियान चलाया !
गंगा टास्क फोर्स के कनिष्ट अधिकारी ने बच्चो के सहयोग द्वारा वृक्षारोपण किया! व बताया कि वन महोत्सव, भारत में सालाना मनाया जाने वाला एक वृक्षारोपण उत्सव है. इस दौरान…
Read more