महोबा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं, उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं. चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें. उत्तर प्रदेश के महोबा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान का नाम लेकर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं. पाकिस्तान के अंदर रोज आंदोलन हो रहे हैं. एक-एक किलो आटा के लिए मारपीट हो रही है. छीना-झपटी चल रही है. जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं, उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं. चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें.
सीएम योगी ने कहा कि “कांग्रेस के लोग धमकी देते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मत बोलो, उनके पास परमाणु बम है. इसपर मैंने जवाब दिया कि क्या हमारे एटम बम
फ्रिज में रखने के लिए हैं.”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि पाकिस्तान तो हमारे यूपी से भी छोटा है. वो क्या हमसे निपट पाएगा. जब-जब कोशिश की है लड़ने लड़ने की मुंह की खाई है. हमारे बुंदेलखंड के जवानों की मार से उसके चारों खाने चित हो जाते हैं. वैसे भी कहा जाता है कि महोबा वाले बड़े लड़ैया, जिनकी मार सही न जाए. लेकिन इस बार मार वोट की देनी है.