जूनियर एनटीआर इस वक्त भारतीय सिनेमा में एक बड़ा नाम हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए उन्हें दुनिया के कोने-कोने से तारीफें मिली हैं। फिलहाल वह अपने जन्मदिन मनाने दुबई रवाना हो चुके हैं।
जूनियर एनटीआर इस वक्त किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फिल्म ‘आरआरआर’ के बाद उन्हें भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली है। इस वक्त वह एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। बहुत जल्द उनका बॉलीवुड में डेब्यू होने जा रहा है। यशराज बैनर तले बन रही फिल्म ‘वॉर 2’ में वह नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं। अभिनेता के फैंस हिंदी सिनेमा में उनके डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं।
Jr NTR: ‘वॉर 2’ की शूटिंग के बीच दुबई रवाना हुए जूनियर एनटीआर, पत्नी संग मनाएंगे 41वां जन्मदिन
जूनियर एनटीआर इस वक्त किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फिल्म ‘आरआरआर’ के बाद उन्हें भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली है। इस वक्त वह एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। बहुत जल्द उनका बॉलीवुड में डेब्यू होने जा रहा है। यशराज बैनर तले बन रही फिल्म ‘वॉर 2’ में वह नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं। अभिनेता के फैंस हिंदी सिनेमा में उनके डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं।
जूनियर एनटीआर फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही थी। पहली शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद हैदराबाद वापस आ गए थे। 13 मई को उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए जारी चौथे फेज में अपना मतदान भी किया था। अब आज, 14 मई को वह फिर से हैदराबाद से निकल गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपनी पत्नी प्रणिता लक्ष्मी के साथ दुबई के लिए निकले हैं, जहां वह 20 मई को अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे। उन्हें आज,14 मई को हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ नजर आए। सोशल मीडिया पर देवरा स्टार की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। बॉलीवुड अदाकार कर रहे तेलुगु डेब्यू
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक चलन है कि वो स्टार के जन्मदिन पर फिल्म से संबंधित उनका लुक या टीजर जारी करते हैं। ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि उनकी आगामी फिल्म ‘देवरा’ के निर्माता भी फिल्म से जुड़ी अपडेट साझा कर सकते हैं। बताते चलें कि इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर और सैफ अली खान तेलुगु फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं।